How to Create Subdomain in Hostinger – हेलो दोस्तों आज के आर्टिकल में हम जानेंगे की कैसे हम अपने वेबसाइट में सब डोमेन बनाते है । में अभी होस्टिंगर की होस्टिंग यूज कर रहा हूँ । मेरे होस्टिंग के अनुसार में इसमें दस सब डोमेन बना सकता हूँ मुझे इसके लिए अधिक से अधिक कार्य करना पड़ेगा । आप चाहे तो अपने सब डोमेन को गूगल अद्सेंसे से भी जोड़ सकते है । और अधिक से अधिक इनकम कमा सकते है वो आपको मदद आपकी वेबसाइट को शानदार बनाने में ।
सब डोमेन की उदहारण

Sub Domain – How to Create Subdomain in Hostinger
Main Domain – Google.com
images.google.com, – Google Images
maps.google.com, – Google Maps
mail.google.com, – Google Mail
news.google.com, – Google News
video.google.com, – Google Videos

आप अपने होस्टिंग में जायेंगे वैसे ये सेटिंग सभी होस्टिंग प्रोवाइडर की एक जैसे ही होती है इसलिए आप अगर कोई और होस्टिंग भी उसे कर रहे है तो भी चिंता मत करें आपको वहां भी ऐसा ही सुब डोमेन एड करना है । तो मैंने यहाँ पे होस्टिंगर में लाग इन किया और अपने होस्टिंग को सेलेक्ट करके आगे बढ़ा । फिर आपको डोमेन सेक्शन पे जाना है तो सब डोमेन खोजना है जिस की वजह से आप सब डोमेन पे पहुँच जाओगे ।

सब डोमेन पे क्लिक करते ही आपके सामने कुछ ऐसी स्क्रीन खुल जाएगी ।

जहाँ आपको जिस नाम से सब डोमेन बनाना है वो डिटेल भरनी है और आपका सब डोमेन बन जायेगा । आप उस पर वर्डप्रेस इनस्टॉल कर सकते है और एक नयी वेबसाइट बना सकते है । जैसे आप अपने किसी भी डोमेन पर वर्डप्रेस इनस्टॉल करते है वैसे आप अपने सबडोमेन पे भी उसी तरह से आप वर्डप्रेस इनस्टॉल कर सकते है ॥
How to Install WordPress in Hindi ?