What is WordPress – दोस्तो मै एकदम आसान और सरल तरीके से बताने की पूरी कोशिश करूंगा कि वर्डप्रेस क्या है और इस आर्टिकल में आपको सभी नीचे लिखे Question के Answers मिलेंगे।
What is wordpress ?,
What is CMS (Content Management System),
What is wordpress and how to use it,
What is wordpress used for,
what is wordpress used for,
wordpress download,
wordpress tutorial,
what is wordpress and how does it work,
is wordpress free,
what is wordpress hosting,
wordpress login,
wordpress themes,
दोस्तों WordPress एक ओपन सोर्स है ऑनलाइन वेबसाइट बनाने लिए Content Management System (CMS) है। और इसे MySQL और PHP की मदद Matt Mullenweg ने बनाया था। wordpress को 27 may, 2003 में matt mullenweg और mike Little ने लॉच किया था world में सबसे ज्यादा website इसी की help से बनाई जाती है।
दोस्तों वर्डप्रेस की तरह और भी कई ऐसे “Content Management System (CMS) Free Open Source” प्लेटफार्म हैं जहा वेबसाइट को बनाया जा सकता है, जैसे ‘Joomla, Drupal, OpenCart, Prestashop, Bootstrap, Tumblr, लेकिन दोस्तों वर्डप्रेस सबसे ज़्यादा प्रयोग किया जाने वाला लोकप्रिय CMS है कोई नहीं है समय |
अगर आप एक बार WordPress अपने कंप्यूटर इनस्टॉल कर लिए तो फिर आपको ज्यादा कुछ नहीं करने की जरूरत नहीं होती इसमें सब कुछ बना बनाया होता है आप बहुत ही आसानी इसका उपयोग कर सकते है। और अपनी खुद अच्छी वेबसाइट बना पाएंगे किसी के मदद के बिना।
दोस्तों एक वेबसाइट बनाने के लिए सबसे पहले आपको कुछ बातो पर विचार करना चाहिए की आपको वेबसाइट किस नाम से बनना है आप का जो भी बिज़नेस है आप उस नाम से बना सकते है। अगर स्टूडेंट्स है तो अपने नाम से बना सकते है। वर्डप्रेस में आप ब्लॉग भी सकते है और अपनी प्रोफेशनल वेबसाइट भी बना सकते है। और आपका प्रोडक्ट्स का है तो उसे भी ऑनलाइन सेल है वर्डप्रेस में ईकॉमर्स वेबसाइट बना के।
Must Read – How to Install WordPress in hindi 2020
दोस्तों ये पता ही होगा की वेबसाइट आज दौर में कितनी जरूरी है। सब कुछ डिजिटल होता जा रहा है ऐसे में हमे वेबसाइट जरूर बनानी चाहिए। तो उसके लिए हमे सबसे पहले क्या करना चाहिए मै बताने जा रहा हु। क्योकि दोस्तों मै खुद एक वेबसाइट डिज़ाइनर और डेवेलपर हु तो मै बहुत अच्छी तरिके समझा सकता हु। आप में से बहुत से भाई बहन ऐसे होंगे जो टेक्निकल नहीं होंगे और उनको अपनी वेबसाइट चाहिए तो मुझे कांटेक्ट भी कर सकते है मै उनके लिए वेबसाइट बना सकता हु। अगर उनको अपनी वेबसाइट बनाने में परेशानी होती है तो।
Content Management System (CMS) क्या है ? (What is WordPress )
दोस्तों कंटेंट मैनेजमेंट का मतलब यही होता है कि कंटेंट को सही तरिके से अपनी वेबसाइट में दिखना जिससे लोग जब आपकी वेबसाइट को देखे तो आपकी तारीफे करे कहेंगे कि क्या वेबसाइट बनाया है और जितनी अच्छी हो सके वेबसाइट में इमेजेज का उपयोग करे क्योकि इमेज वेबसाइट की जान होती है अगर इमेज अच्छी नहीं होती तो विज़िटर ज्यादा देर तक आपके नहीं रुकेगा।
वेबसाइट बनाने के लिए क्या आवश्यक है ?
दोस्तों अगर आप अपनी वेबसाइट बनाने कि सोच रहे तो सबसे पहले आपको डोमेन और होस्टिंग खरीदने की आवश्यकता पड़ेगी उसके बाद आप वर्डप्रेस इनस्टॉल करके अपनी वेबसाइट बना सकते है।
WordPress दो प्रकार का होता है WordPress.com और WordPress.org
WordPress.com – एक Free Hosting Blogging Platform है। यहाँ आप अपना ब्लॉग फ्री में बना सकते हैं लेकिन आपका इसपर फुल कण्ट्रोल नहीं रहेगा। यदि आप इसकी term and condition का उल्लंघन करते हैं, तो यह आपके ब्लॉग को suspend कर देगा।
इस पर एक ब्लॉग बनाने के लिए, किसी भी hosting services की आवश्यकता नहीं पडती है। यह फ्री में आपको बहुत सारे customization, mobile-ready themes और plugins प्रदान करता है।
WordPress.org – एक Self Hosted Platform और open source software है जिसका इस्तेमाल आप एक खूबसूरत वेबसाइट, ब्लॉग या ऐप बनाने के लिए कर सकते हैं। यह पूरी तरह से मुफ़्त है और दुनिया भर में 31% वेबसाइट वर्डप्रेस पर बनी हुयी है। लेकिन इसपर ब्लॉग या वेबसाइट शुरू करने के लिए, आपको होस्टिंग और डोमेन नाम की आवश्यकता है। इसके लिए हजारों थीम और प्लगइन्स मुफ्त में उपलब्ध हैं, जो आपकी साइट को प्रोफेशनल बनाते हैं।
Must Read – How to create blogger post step by step