
WordPress tutorial in Hindi 2 – 2020 / वर्डप्रेस कैसे सीखे 2 – वर्डप्रेस के Dashboard में जो अगला जो हमारा आइकन आता है वह अपीयरेंस का।
Must Read – WordPress Tutorial in hindi 2, How to install wordpress

Appearance (WordPress tutorial in Hindi 2)
Themes – अपीयरेंस पर सबसे पहले आता है थी जिसके अंदर जाकर हम अपने वर्डप्रेस की वेबसाइट के लिए Theme सिलेक्ट कर सकते हैं।
Customize – Appearance के अंदर जो दूसरा आइकन आता है वह है कस्टमाइज का कि आप अपने थीम को कैसे कस्टमाइज कर सकते हो। कौन सी चीज को हटा सकते हो, कौन सी चीज को जोड़ सकते हो?, प्रॉपर आप इसको कस्टमाइज कर सकते हो। यह बहुत ही बेहतरीन चीजें कस्टमाइज पर क्लिक करते ही एक अलग से स्क्रीन खुल जाती है। जिसमें आप अपनी साइट की आइडेंटिटी चेंज कर सकते हो, साइड का लेआउट चेंज कर सकते हो, कलर चेंज कर सकते हो? मीनू को आगे पीछे कर सकते हो, होम पेज की सेटिंग कर सकते हो? और भी बहुत कुछ कर सकते हो आप? कस्टमाइज के अंदर!
Widgets – अगला जो अपीरियंस के अंदर आता है वह विजिट। विजिट के अंदर से आप जो साइड में स्लाइड बार होती है उसमें क्या-क्या चीजें जोड़ सकते हैं जैसे कैटेगरी गैलरी, इमेज, मेटा, डिस्क्रिप्शन और चीज की डिटेल होती है। विजेंद्र देख सकते हो।
Menus – मीनू के अंदर आप कौन कौन से आईकन रखना चाहते हो, आप को जोड़ सकते हो इतने होम पर जो जाता है, कांटेक्ट हो जाता है, About us हो जाता। और हमारे क्या Icon कैटेगरी से हैं क्या-क्या मेनू आइटम्स है वह सारी Details मीनू के अंदर मिल जाती है आपको?

Plugins – WordPress के dashboard में अगला होता है प्लगइन! प्लगइन में एक है इंस्टॉल प्लगइन कि कौन-कौन से प्लगइन इन इंस्टॉल किए हुए हैं। दूसरा है Add new , जिसमें आपने अप Plugin मार्केट से Plugin इंस्टॉल कर सकते हो।

Users – उसके बाद आता है Users , यूजर्स में आप All Users कौन-कौन से यूजर इसमें काम कर रहे हैं? Add New – कोई नया यूज़र ऐड करना है आपने? या फिर आपने किसी को डिलीट करना है आप अपनी प्रोफाइल बनाना चाहता है उसकी तो सारी चीजें Profiles में कर सकते हो?

Tools – टूल्स में सबसे पहले आता है अवेलेबल Tools!
Import – उसके बाद इंपोर्ट आफ वेबसाइट कर सकते हो , Export – आप अपनी वेबसाइट को एक्सपोर्ट कर सकते हो। Site Health – वेबसाइट की हेल्थ चेक कर सकते हो। Erase Personal Data – सारा डाटा मिटा सकते हो यह सारी चीजें।

All In one WP Migration – उसके बाद होता है हमारे पास अगला ज्वाई करने को है ऑल इन वन वर्ड प्रेस माइग्रेशन का इसमें आप अपनी वेबसाइट का बैकअप ले सकते हो। एक्सपोर्ट इंपोर्ट की फैसिलिटी इसके अंदर भी है सेटिंग का।

Settings (WordPress tutorial in Hindi 2)
यह थोड़ा Important है। सेटिंग में टोटल आपके 9 कंटेंट होता है जिसमें पहला जनरल राइटिंग, रीडिंग डिस्कशन मीडिया फॉर्मल एंड प्राइवेसी
Genral – जनरल में बेसिकली आपकी वेबसाइट की डिटेल होगी। जैसे की वेबसाइट का टाइटल क्या है? टैगलाइन क्या है? यूआरएल क्या है
Writing – जो राइटिंग होगा उसमें आप लिखोगे तो कैटेगरी वाइज डिमांड डिटेल होगी।
Reading – रीडिंग में जो आपकी साइट पर आता है उसके लिए होमपेज कौन सा है?। आपके ब्लॉग पर कितनी पोस्ट लिखनी चाहिए। सारी डिटेल होगी।
Discussion – Discussion में जो आपके कमेंट होते हैं उसकी सेटिंग है।
Media – मीडिया में Multimedia like photos, videos साइज वगैरा के बारे में डिटेल होगी।
Permalinks – परमा लिंक में आपने क्या करना है हमेशा जब भी आपने अपना Permalinks बनाना है तो आपने पोस्ट पर बनाना है। पोस्ट नेम पर Permalink बनाना सही चीज है।
Privacy – उससे क्या होता है प्राइवेसी आपका प्राइवेसी पेज ।
Litespeed Cache – लाइटस्पीड कैच का आइकन है। Caches डिलीट करने हैं? टोटल साइट के Caches को क्लियर करता रहता है,
Security – उसके अगले सिक्योरिटी। आपकी साइट पर जो सिक्योरिटी वाला प्लगइन है
Must Watch – Housefull 4 Full movie